DNN धर्मपुर
धर्मपुर में एक व्यक्ति के साथ गाड़ी खरीदने के नाम पर करीब 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मपुर पुलिस में प्रकाश नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि यह टैक्सी ड्राइवर का काम करता है कुछ दिन पहले इसने फेसबुक पर महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी बेचने को लेकर विज्ञापन देखा जिसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था इस विज्ञापन के आधार पर इसने अपने फोन से उस व्यक्ति को संपर्क किया जिसने गाड़ी बेचने के लिए विज्ञापन डाला था बात करने पर इसे फोन पर व्यक्ति ने बताया कि वह अमित चंद है और सेना में नौकरी करता है आजकल जीरकपुर हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात है और वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बेचना चाहता है बातचीत के बाद अमित चंद ने इसे पहले 5000 रुपए का बुकिंग अमाउंट खाते में जमा करवाने को कहा और बाकी की रकम 1 महीने के अंदर देने की बात कही इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही और उसने इसे अलग-अलग खाता नंबर दिए जिसमें 1 महीने के अंदर इसने 2 लाख 90 हजार रुपए गूगल पर के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए लेकिन इसके बाद से इस व्यक्ति का फोन बंद है पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।