DNN सोलन, 7 अगस्त : सोलन के कंडाघाट की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को करीब 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली कि जय बहादुर सिंह नेपाली मूल का व्यक्ति करोल हिल के पास बस से उतरा है जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। यदि इसी समय उसके बैग की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हो सकता है । इस सूचना पर थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नेपाली व्यक्ति को जिसका नाम जय बहादुर सिंह उम्र 37 वर्ष को 4 किलो 12 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
