सोलन में 272 ग्राम चरस सहित महिला पुरुष गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan


सोलन, 24 अगस्त : सोलन पुलिस ने चरस के साथ एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 272 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की है। एस.पी. गाैरव सिहं ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम सोलन को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक गाड़ी सुबाथु से सोलन की ओर आ रही है। इस गाड़ी में मौजूद लोगों के पास चरस हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नाका लगाया और गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। गाड़ी में बैठे युवक व युवती जिनके नाम पते अरूण शर्मा निवासी जौणाजी व पायल निवासी सिरमौर मालूम हुये को हुए। इनके पास से 272 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News