सोलन में धूमधाम से मनाया गया दशहरा

Others Politics Solan

Dnewsnetwork
आसुरी प्रवृत्तियों के प्रतीक रावण, कुम्भकर्ण तथा मेघनाद के दहन के साथ विजयदशमी का पर्व आज विधिवत पूजा-अर्चना सहित सम्पन्न हो गया। सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित विजयदशमी पर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने की। उन्होंने इस अवसर पर दशहरा दंगल के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा पर्व भारत की राष्ट्रीयता का प्रतीक है और बुराई पर अच्छाई तथा आसुरी शक्तियों पर सत्य की विजय का यह पर्व पूरे विश्व में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने प्रदेश एवं जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए सभी के स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित दशहरा दंगल के विजेताओं को सम्मानित करते हुए आशा जताई कि अधिक से अधिक युवा इस खेल की तरफ आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि पारम्परिक खेल नशे के विरुद्ध अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कुश्ती, कबड्डी जैसे पारम्परिक खेल अवश्यक खेलें।
डॉ. शांडिल ने दंगल प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता रहे पहलवानों को सम्मानित किया। बड़ी माली के विजेता कपिल पटयाला तथा उप विजेता हिमाचल केसरी मुकेश धवाल रहे। छोटी माली के विजेता मण्डी के सिद्धार्थ धवाल तथा उप विजेता ज़िला  कांगड़ा के प्रिंस रहे।

News Archives

Latest News