Dnewsnetwork
सोलन, 21 अक्तूबर : सोलन में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस अड्डा के समीप एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। जांच करने पर एक व्यक्ति फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान श्याम सिहं निवासी ठियोग जिला शिमला के तौर पर हुई। मौका पर मौजूद उसके परिजनों व अन्य लोगों के सामने मृतक को फंदे से उतारकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गले में रस्सी के निशान के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भी प्रकार के चोट खरोच के निशान नहीं थे। जांच पर पाया गया कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों सहित पुराना बस स्टैंड के समीप किराए के कमरा में रह रहा था।
मृतक काम के सिलसिले में अपने घर चला गया था। इसकी की पत्नी अपने भाई के क्वार्टर में रह रही थी। जो रेलवे ट्रैक के साथ है। मृतक घर से अपनी पत्नी के पास सोलन आया था। जांच में मृतक की पत्नी ने उसे खाना खाने के लिए कहा तो उसने खाना खाने से इंकार कर दिया जिस बात को लेकर उनकी आपस में थोडी बहसबाजी हो गई। उसके बाद मृतक की पत्नी कपड़ो को सुखाने के लिए रेलिंग पर डालने गई थी तो उसी दौरान मृतक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मृतक व उसकी पत्नी का कुछ समय से आपस में अनबन चल रही थी । अभी तक की जांच के दौरान किसी ने भी उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।