DNN सोलन, 22 अगस्त : हिमाचल के युवाओं को हैरोइन सप्लाई करने वाले हरियाणा के एक सप्लायर को गिरफ्तार करनेे गई सोलन पुलिस की टीम ने उससे 7 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जिसे सोलन पुलिस की टीम ने हरियाणा पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में आगामी जांच चल रही है। इस आरोपी ने धर्मपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए दो युवकों को कुछ समय पहले हैरोइन सप्लाई की थी और इसी केस में सोलन के धर्मपुर थाना की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा गई थी।एस.पी. गौरव सिहं ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की स्पैश्ल डिटेक्शन टीम थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त पर थी तो इस टीम को सूचना मिली कि एक आल्टो कार परवाणू से शिमला की तरफ आ रही है। जिसमें मयुर व रोहित नाम के दो लड़के सवार और यह हैरोइन सप्लाई करने के लिए ले जा रहे है।
इस सूचना पर स्पेशल टीम ने नाकाबंदी करके उक्त अल्टो कार को रोक कर चैक किया तथा उक्त कार में बैठे दो युवकों जिनके नाम मयुर निवासी ठियोग जिला शिमला व रोहित निवासी ठियोग को 6.10 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान वारदात में संलिप्त आल्टो कार को जब्त किया गया । जांच के दौरान यह भी पाया गया था कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रोहित पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है जिसके खिलाफ पुलिस थाना ठियोग जिला शिमला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नशा तस्करी का एक मामला पंजीकृत है । पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि इन्होंने हैरोइन पंचकुला से सन्नी नामक व्यक्ति से 16000 रुपए में खरीद किया था, जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सेक्टर 20 पंचकुला हरियाणा में दबिश देकर आरोपी युवक सन्नी निवासी जसरा मंगल कलौनी करनाल जिला करनाल हरियाणा को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उससे लगभग 7 ग्राम चिटटा बरामद किया गया। जिसे आगामी कार्यवाही के लिए थाना सेक्टर 17 पंचकुला हरियाणा के हवाले किया गया । मामले में जांच जारी है ।