सोलन जिला कारागार कथेड़ में दो विचाराधीन कैदियों में मारपीट 

Crime Solan
DNN सोलन, 21 अगस्त  : सोलन जिला कारागार कथेड़ में दो विचाराधीन कैदियों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। घटना में एक कैदी को चोटें आई है। जिस पर सोलन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली कि जिला कारागार कथेड सोलन में दो विचाराधीन कैदियों की आपस में लड़ाई हुई हैं तथा इस लड़ाई झगडे में एक विचाराधीन कैदी जावेद के कान में चोटें लगी है। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया है ।
इस सूचना पर चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंची जहां पर एक विचाराधीन कैदी जावेद निवासी उत्तर प्रदेश उपचाराधीन पाया गया । पूछताछ करने पर उक्त कैदी ने बताया कि दिन में करीब 2 बजे दिशांत गर्ग ने इसके साथ बंदीगृह में मारपीट की है। जिसकी मारपीट से इसे कान, सिर व बाजू में चोंटे आई हैं । जांच के दौरान उक्त कैदी को चिकित्सा परीक्षण करवाया गया तो चिकित्सक ने एम.एल.सी. में जावेद को लगी चोंटे को सख्त बताया है । जांच के दौरान पाया कि आरोपी दिशांत गर्ग उम्र 22 वर्ष जिला कारागार बाईपास कथेड सोलन में मादक पदार्थ की तस्करी के मामलों में विचाराधीन कैदी के रूप में अन्दर है । इसे पुलिस चौकी शहर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है जिसके खिालफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत जिला सोलन के धर्मपुर, परवाणू में कई मामले दर्ज है जिन मामलों में उक्त आरोपी जिला जेल सोलन में न्यायिक हिरासत में चल रहा है । जांच के दौरान पाया गया है कि दोनों विचाराधीन कैदियों में किसी बात को लेकर आपस में बहसबाजी हुई जिसके उपरांत यह बहसबाजी मारपीट में तबदील हो गई । मामले की जांच जारी है ।

News Archives

Latest News