Dnewsnetwork
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि नशे जैसे कुरीति की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग नितांत आवश्यक है ताकि नशे को समूल जड़ से मिटाया जा सके।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 05 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2025 तक भांग उखाड़ो विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध भांग को उखाड़कर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए विभिन्न विभागों, संस्थाओं और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत पुलिस, वन विभाग, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य विभागों को पंचायत स्तर, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाले कस्बों तथा दुर्गम क्षेत्रों में भांग की अवैध खेती को नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
