DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके धडल से कई दुकानों में इसका प्रयोग हो रहा है। इसी को लेकर नगर निगम सोलन की टीम ने शहर की विभिन्न दुकानों में छापामारी की। दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद करके उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब एक दर्जन दुकानदारों के चालान किए गए और मौके पर 13000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में वह दोबारा से सिंगल उसे प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम सोलन के हेल्थ ऑफीसर योगेश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम ने सोलन शहर में सिंगल उसे प्लास्टिक की शिकायतों के बाद यह छापामारी की है। उन्होंने कहा कि शहर की विभिन्न दुकानों में छापे मार कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद किया गया है ऐसे दुकानदारों के चालान किए जा रहे हैं और उन्हें जुर्माना भी किया जा रहा है ।
