डीएनएन सोलन
सोलन छोटा शहर होने के बावजूद भी देश को अच्छे व प्रतिभावान कलाकार देने में कामयाब हो रहा है। सोलन की दो नन्हीं बच्चियों फिर मंच पर धमाल मचाने को तैयार है। कथेड़ निवासी सुरभि और मानवी जी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस इंडिया डांस लिटल मास्टर प्रतियोगिता के लेवल-3 पर पहुंच गई है। दोनों बच्चियों की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, परिवार के सदस्य व सोलन के लोग काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे है। सुरभि के पिता सत्यम वर्मा सोलन में प्रापर्टी का कार्य करते है और मूल मौर पर कंडाघाट के रहने वाले है। मानवी के पिता देश दीपक पुंडीर भी कथेड़ में रहने है। दोनों बच्चियां इन दिनों इस प्रतियोगिता के लिए जबरदस्त मेहनत कर रही है।
