सेरी चानणी के रेहडी-फहडी विक्रेता धारक सरकार से नाराज, मार्केट निर्माण करने की उठाई मांग

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी (हेमलता)

30 सितंबर। के सेरी चानणी पर रेहड़ी-फड़ी धारकों को इन दिनों रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो गया हैं। रेहड़ी-फड़ी धारकों का कहना हैं कि 6 साल पहले उन्हें स्कूल बाज़ार से उठाकर डीसी ऑफिस के नजदीक सेरी चानणी के पास स्थान दिया गया था,लेकिन यहाँ पर काम न होने के चलते उन्हें अपना गुजारा करना मुश्किल हो गई हैं।रेहड़ी धारक एसआर राजू ने बताया कि जहाँ उन्हें रेहड़ी लगाने के लिए स्थान दिया हैं वहां नामात्र लोग पहुंच पाते हैं जिसके चलते उनका काम बंद होने की कगार पर हैं और यहां पर काम न होने के चलते अधिकतर रेहड़ी फड़ी धारक घर पर बैठने को मजबूर हैं।वहीं उनका कहना हैं रात के समय यहां पर शरारती तत्व शराब पीकर बोतलें फैंक देते हैं और तोड़फोड़ कर जाते हैं।रहेड़ी धारकों ने स्थानीय प्रशाशन से सेरी चानणी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है ताकि कोई शरारती तत्व रेहड़ियों से छेड़छाड़ न कर सके।वहीं उन्होंने नगर निगम से रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए उचित स्थान मुहैया करवाने की मांग की हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *