श्री राम सेना का ऐलान बद्दी के हर वार्ड में होगा सिविल सोसाइटी का गठन

Baddi + Doon Others

Dnewsnetwork

बद्दी : श्रीराम सेना बददी के राजेश जिंदल ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में अब जनता स्वयं अपना प्रतिनिधि चुनेगी। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा थोपे गए उम्मीदवार नहीं, बल्कि वार्ड की सिविल सोसाइटी द्वारा चुना गया प्रतिनिधि ही श्रीराम सेना का समर्थन पाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगें और जनता करी सेवा करेंगे। एक ब्यान में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव होंगे। इसे देखते हुए श्रीराम सेना ने जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सिविल सोसाइटी का गठन किया जाएगा और इसमें फैजी, डॉक्टर, प्रबुद्ध नागरिक और जिम्मेदार लोग शामिल होंगे। इस सोसाइटी का गठन करने के बाद ओपन हाउस मीटिंग होगी और हर वार्ड का उम्मीदवार जनता के सामने खुले मंच पर वचन देगा और हस्ताक्षरित लिखित घोषणा करेगा। सभी वचन रिकॉर्ड और लिखित रूप में जनता के सामने होंगे ताकि जवाबदेही तय की जा सके। जिस वार्ड की सिविल सोसाइटी उम्मीदवार चुनेगी, उस वार्ड को श्रीराम सेना द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। चुने गए उम्मीदवार को श्रीराम सेना 5 लाख रुपए तक का सहयोग और प्रचार समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि श्रीराम सेना का न तो किसी पार्टी से विरोध है और न ही समर्थन। समर्थन केवल जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवार को मिलेगा।

News Archives

Latest News