शिमला में फिर आग का तांडव, संजौली में दो मंजिला मकान में लगी आग ।

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला

13 नवंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है। यहां पर संजौली इनजंघर के साथ लगते लोअर सांगटी में दो मंजिला मकान में आग लगी है। हालांकि, जानी नुकसान की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक का यह घर है।
शिमला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे यह आग लगी जिस पर 12 बजे तक पर काबू पा लिया गया था। वह खुद मौके पर गए थे। उन्होंने बताया कि मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे और सुबह आठ बजे के करीब वह कहीं गए हैं।  फिलहाल बड़ा खतरा टल गया है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले विकासनगर में भी एक घर में आग लगने के कारण एक 60 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई थी।

News Archives

Latest News