DNN शिमला
29 सितंबर। राजधानी शिमला के ढली बाईपास पर एक निजी होटल में राज्य नारकोटिक्स सेल की टीम ने पंचकूला से यहां घूमने आए एक पर्यटक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 62 ग्राम हेरोइन सहित करीब 45 हजार रूपए की नकदी बरामद की गई है।
राज्य नारकोटिक्स सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दंपत्ति पंचकूला का रहने वाला है, जिसकी पहचान गुरविंद्र व संजना के तौर पर हुई है। प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि दोनों पति-पत्नी करीब डेढ़ साल से शिमला में नशे के सौदागारों को हेरोइन की सप्लाई करते थे। इस बारे में राज्य नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मंगलवार देर शाम जाल बिछाकर निजी होटल के बाहर आरोपी गरविंद्र को चिट्टे की सप्लाई देते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद होटल के कमरे में तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 62 ग्राम चिट्टा व 45 हजार की नकदी भी बरामद हुई। राज्य नारकोटिक्स सेल शिमला रेंज के डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि ढली बाईपास के एक निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पंचकूला की दंपती को चिट्टे के साथ पकड़ा है, जिनके कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा और 45 हजार की नकदी मिली है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि चिट्टे की सप्लाई कहां से लेकर आए थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।