मेलों के संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को आत्मसात करना आवश्यक – राम कुमार

Himachal News Others Solan
DNN सोलन
13 नवम्बर। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चण्डी के गांव हरथ के एक दिवसीय मेले का शुभारंभ किया।

मुख्य संसदीय सचिव ने क्षेत्र के लोगों को गोवर्धन पूजा तथा भाई दूज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों को सुख-दुःख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को आत्मसात कर सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा सेे प्रभावित लोगों के लिए बढ़ौतरी कर राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्रों में विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं तथा प्रत्येक गांव तक सड़क व पक्के रास्तो का निर्माण उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने इससे पूर्व बरोटीवाला-पट्टा-बनलगी मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जो सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध हो गए थे उन मार्गों की मुरम्मत के लिए 86 लाख रुपए व्यय कर बहाल किए गए हैं।
मेले के अवसर पर कुश्ती का आयोजन भी किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
मुख्य संसदीय सचिव ने  कोटला गांव से हरत मार्ग पर पुली निर्माण कार्य  के लिए  एक लाख रुपए, हरत गांव से हनुमान मंदिर संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपए  देने की घोषणा की। उन्होंने यूथ क्लब हरत को अपनी ओर से 20 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चण्डी के प्रधान वलवन्त सिंह, ग्राम पचंायत दाडवां के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत चण्डी के उप प्रधान विनय रत्न, ग्राम पचंायत दाडवां के उप प्रधान हीरा लाल, ग्राम पंचायत बुघार कनेता के पूर्व प्रधान हेम चंद, ग्राम पंचायत घड़सी के पूर्व प्रधान इन्द्र सैन, समाज सेवी प्यारे लाल, वार्ड पंच चमन लाल, धीरज कुमार, संजय शर्मा, हीरा लाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

News Archives

Latest News