DNN मनाली (रेणुका गोस्वामी)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मनाली की वादियों में मुलाकात हुई। मनाली के सर्किट हाउस में सीएम ने अमिताभ से मुलाकात की। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फिल्म सिटी बनाने को लेकर अमिताभ से चर्चा की। हालांकि अमिताभ ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर अपनी राय दी थी। अमिताभ और सीएम जयराम ठाकुर के बीच सर्किट हाउस में लंबी चर्चा हुई। फिल्म ब्रह्मस्त्र की शूटिंग के लिए अमिताभ और रणबीर कपूर मनाली आए हैं। गाने के कुछ सीन शूट होने के बाद आलिया भट्ट मुंबई लौट गई हैं, तो अमिताभ और रणबीर कपूर का अभी मनाली में रुकने का कार्यक्रम है। वे मनाली में कुछ दिन और शूटिंग करेंगे।
