मंच से सिरमौर के लोगों को जोडऩे के लिए चलेगा सदस्यता अभियान

Others Solan
DNN सोलन
 सिरमौर कल्याण मंच सोलन की बैठक मंच के प्रधान बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर मंच के कोषाध्यक्ष सतपाल ठाकुर ने  मंच के वार्षिक आयोजन पर हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। इस मौके पर मंच के वारिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मंमगाई को मंच के प्रस्तावित भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि सिरमौर कल्याण मंच का भव्य भवन बनकर तैयार होगा। इस मौके पर मंच के प्रधान बलदेव चौहान ने कहा कि सोलन में सिरमौर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या बहुत है, लेकिन  अभी तक कुछ ही लोग मंच से जुड़े हैं। उन्होंने सोलन में सदस्यता अभियान को तेज करने का भी सदस्यों से आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोगों को मंच से जोड़ा जा सकें। इस पर वरिष्ठ सदस्य मियां प्रेम सिंह ,एसपी शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ. एसएस परमार ने भी सदस्यता अभियान छेडऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि यह गैर राजनैतिक मंच है और जो लोग सोलन में नौकरी पेशा व अपना घर बनाकर रह रहे हैं, वह सभी मंच के सदस्य बन सकते हैं। इस मौके पर सभी सदस्यों को वर्ष २०१९ की स्मारिका भी बांटी गई।

News Archives

Latest News