भाजयुमो नेता ने GOVERNMENT के खिलाफ शुरू किया अनशन

Himachal News Politics Solan

DNN सोलन
सोलन भाजपा में खलबली मच गई है। यहां पर क्षेत्रीय अस्पताल की बदतर हालत के खिलाफ कोई कांग्रेसी नेता नहीं बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का महासचिव ही बैठ गया है। उसने चेतावनी दे डाली है कि यदि जल्द ही सोलन अस्पताल में सुधार न हुआ तो वह आमरण अनशन शुरू करेगा।

अस्पताल के बाहर अनशन पर बैठे युवा मोर्चा के महामंत्री मनोज रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने इसी अस्पताल को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया था और अनशन किया था। उस समय भाजपा के नेताओं ने जनता से वायदा किया था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर सोलन अस्पताल की सभी कमियों को दूर किया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के इतने समय बाद भी सोलन अस्पताल की हालत खराब है। इसलिए उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर भूखहड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।

 

News Archives

Latest News