बददी में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने चलाई गोली, 2 घायल

Baddi + Doon Crime

DNN बददी (किरण)
बददी में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर दो दुकानदारों के आपसी विवाद के बाद अस्पताल में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल ने गोलियां चला दी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत दो लोगों में लेनदेन को झगड़ा हुआ।

मामला झाड़माजरी के शिवालिक नगर सेक्टर 2-3 में हेयर ड्रेसर सलीम उर्फ सलमान और उसके शागिर्द शाहरूख मोहम्मद के बीच लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद हेयर डे्रसर शॉप के मालिक सलीम व हाकम सिंह ने शाहरूख मोहम्मद को दुकान का शटर बंद करके पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सलीम और हाकम ने शाहरूख के सीने में कैंची खोंप दी और उसके मुंह पर बलेड से हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। बंद दुकान के अंदर हंगामा होता देख राज कुमार अपने दोस्त चंद्रहास ठाकुर के साथ मौके पर पहुंचा।

इन दोनों ने दुकान का शटर खोलकर बीचबचाब किया और बुरी तरह से लहूलुहान शाहरूख को झाड़माजरी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान पंजाब पुलिस के सीआईए स्टाफ मोहाली का कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व हैड कांस्टेबल बलजिंद्र सिंह मौके पर आ पहुंचा। कांस्टेबल हरप्रीत सिंह की अस्पताल में राज कुमार से बहस हो गई और हरप्रीत सिंह ने अपने सर्विस रिवाल्वर निकाल राज कुमार के सिर पर लगा दी व राज कुमार ने रिवाल्वर हाथ से साईड करनी चाही व उसी समय गोली चल पड़ी।

गोली राज कुमार के कान को छूती हुई दीवार से टकराई और वापिस आकर चंद्रहास को लगी, जिससे राजकुमार के कान पर व चंद्रशा के सिर पर चोट लगी। गोली चलाने के बाद पंजाब पुलिस के जवान मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाना प्रभारी बहादुर ङ्क्षसह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने हेयर ड्रैसर सलीम को गिरफ्तार किया।
एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में कैंची और ब्लेड से हमला करने वाले दो लोगों को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पंजाब पुलिस के गोली चलाने वाले कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व उसके साथ आए हैड कांस्टेवल बलजिंद्र को गिरफ्तार करके सर्विस वेपन को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गैंगस्टर दिलप्रीत की तलाश में बद्दी में घूम रहे थे पंजाब पुलिस के जबान

पंजाब का इनामी गैंगस्टर दिलप्रीत की तालाश में वैसे तो काफी समय से पंजाब पुलिस के जबान बद्दी में सादी वर्दियों में घूम रहे थे व सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि पंजाब पुलिस के यह दोनों जबान भी दिलप्रीत की तालाश में ही इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आ जा रहे थे। पंजाब पुलिस के इन जबानों को दिलप्रीत तो नहीं मिला परन्तु इन्होंने दो दुकानदारों के झगड़े में फंसकर झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में ही अपने सर्विस रिवालवर से गोली चला दी। पिछले काफी समय से गैंगस्टर दिलप्रीत की बद्दी व इसके आसपास के क्षेत्र की मोबाईल लोकेशन आ रही थी व एक महीने पहले पंजाब पुलिस के जबान हिमाचल हरियाणा की सीमा पर डेरा जमाए हुए थे व हर रोज टोल बैरियरों की फुटेज भी ले रहे थे।

News Archives

Latest News