Dnewsnetwork
भाजपा सोलन जिला प्रवक्ता अभिषेक ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हर मार्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वादा चोर गद्दी छोड़ के नारे आज हर जगह गूंज रहे हैं। यह नारा पूरी तरह से वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर लागू होता है। जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है क्योंकि चुनाव से पहले किए गए बड़े-बड़े वादे आज तक अधूरे हैं।
ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने युवाओं, कर्मचारियों, पेंशनरों और किसानों को निराश किया है। रोजगार देने, पुरानी पेंशन लागू करने, महंगाई कम करने और विकास को गति देने जैसे वादे केवल चुनावी जुमले बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इन झूठे वादों से तंग आ चुकी है और वादा चोर गद्दी छोड़ का नारा उनके मन की भावना को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री सोलन जिला के दाड़लाघाट में एक कार्यक्रम में पहुंचे वहां पर मौजूद लोगों को न पानी मिला न खाना ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इससे भी साफ होता है कि जनता सरकार से तंग है।अभिषेक ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए।