DNN शिमला
मिसेज इंडिया हिमाचल की दूसरी रनरअप रही सुलक्षणा जसवाल अपने पुराने स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंची। शिमला के सेंट थामस स्कूल में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
स्कूल के चीनार हाउस के राइजिंग डे पर आयोजित कार्यक्रम में सुलक्षणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चे व स्टाफ के साथ अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढऩे व सही का साथ देने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान देने की अपील की। गौर रहे कि सुलक्षणा अब चिन्नई में 26 जुलाई से आयोजित होने वाले मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिमाचल की ओर से भाग लेंगी।