नौकरी चाहिए तो जरूर पढ़ें यह खबर

Hamirpur Himachal News Kangra Mandi Shimla Sirmaur Solan
DNN धर्मशाला, 6 सितम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा सुरक्षा गार्ड, ट्रेनी मैन्युफैक्चरिंग व सेल्स एग्जीक्यूटिव के 270 पद अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, सुरक्षा सुपरवाइजर व ट्रेनी मैन्युफैक्चरिंग के लिए बारहवीं पास तथा सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए स्नातक पास रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 36 वर्ष के बीच रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 9 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय नूरपुर, 10 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय इंदौरा, 11 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय बैजनाथ, 12 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय देहरा और 13 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918, 8221862918 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
धर्मशाला में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के 8 पदों के लिये साक्षात्कार
धर्मशाला, 6 सितम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने जानकारी दी कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, धर्मशाला द्वारा मैनेजर के 8 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है व आयु सीमा 28 से 45 वर्ष तक रखी गई है। कम्पनी द्वारा मैनेजर के पदों हेतु 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक आवेदक 9 सितम्बर, 2024 को सुबह 10ः30 बजे अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उप रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8580686499 पर संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिख रही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

News Archives

Latest News