दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत सम्मेलन सम्पन्न

Himachal News Others Solan
DNN सोलन
22 मई। गुरु शिष्य परम्परा एवं शास्त्रीय संगीत संस्था हिमाचल प्रदेश का दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत सम्मेलन आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी गुरु शिष्य परम्परा एवं शास्त्रीय संगीत संस्था हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन में भजन गायन, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शास्त्रीय गायन के वरिष्ठ वर्ग में वसुन्धरा प्रथम, ईशान शर्मा द्वितीय तथा अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। तबला वादन में वत्सल और निखिल चंदेल विजेता रहे। हारमोनियम वादन में सागर पहले तथा साहिल दूसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बांसुरी वादक हरिदत्त शर्मा और उनके साथ तबला वादक रोहन शर्मा ने मुख्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध राजन-साजन मिश्रा के शागिर्द डाॅ. प्रभाकर कश्यप व डाॅ. दिवाकर कश्यप ने अपनी प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया। सुप्रसिद्ध तबला वादक डाॅ. नीरज शांडिल ने उन्हें संगत प्रदान की। इसके अतिरिक्त तबला वादक अनिल वर्मा ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
सीता राम शर्मा ने कहा कि संस्था का यह प्रयास रहेगा कि आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियां करवाई जाएं ताकि युवा शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को सीख सकें।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधाचानार्य ललित कुमार शर्मा तथा सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित कश्मीर लाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरु शिष्य परम्परा एवं शास्त्रीय संगीत संस्था के संस्थापक राम स्वरूप शांडिल, शास्त्रीय संगीतकार पंडित प्राणनाथ फोटेधर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

News Archives

Latest News