Dnewsnetwork
सोलन, 17 अगस्त : प्रदेश सरकार ने सोलन पुलिस की सिफारिश पर दो नशा तस्करों की सजा को और बढ़ा दिया है। यह आरोपी बार बार नशा तस्करी में लगे हुए थे। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करों जो बार बार मुकदमे दर्ज होने पर भी जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं पर नकेल कसते हुए प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्यवाही की गई है। जिसका मकसद मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है। अभी तक इस अधिनियम के अंतर्गत निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए 6 आदतन आपराधिक हिरासत में लेकर 3-3 महीने के लिए जेल में भेजा गया है। अब इसी कड़ी में आरोपियों में से 2 कुख्यात आदतन अपराधी उवेद खान निवासी कंडाघाट व सचिन ठाकुर निवासी सोलन के अंतर्गत हिरासत में लेकर 3-3 महीने के लिए जेल में भेजा गया था। इनके खिलाफ एडवाइजरी बोर्ड द्वारा नशा तस्करी की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए उवेद खान की निवारक हिरासत में 3 व सचिन ठाकुर की 1 महीने की और बढ़ोतरी करके जिनमें उवेद खान को अब कुल 6 महीने तथा सचिन ठाकुर को कुल 4 महीने तक जेल में रखने के आदेश पारित किए है। अब दोनों कुख्यात तस्करों को 6 व 4 महीने तक जेल में रहना पड़ेगा।
