देहरादून के दंपति पर 46 लाख की ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Crime Sirmaur

DNN नाहन

गुन्नूघाट पुलिस चौकी मेंं 46 लाख रुपये की ठगी की शिकायत एक स्थानीय व्यक्ति ने दर्ज करवाई है। आरोप है कि यह पैसा वापिस मांगने पर आरोपी दंपति ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी मुताबिक नाहन के गुन्नूघाट के सतपाल की ओर से दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि उसका बेटा अभिषेक देहरादून में मर्चेंट शॉप चलाता है। कुछ समय पहले देहरादून के रहने वाले राजीव व पत्नी वंदना ने बेटे अभिषेक के साथ नजदीकियां बनाई। इसके बाद दोनों का नाहन भी आना जाना हुआ। परिवार के साथ विश्वास कायम करने के बाद दंपति ने माइनिंग में इनवेस्ट करने की प्रपोजल रखी। कहा गया कि इस व्यवसाय में एक करोड़ रुपये खर्च होगा। जिसमें दंपति ने आधी हिस्सेदारी की सलाह भी दी। इस प्रजोपल को स्वीकार करते हुए नाहन के सहकारी बैंक से वंदना के खाते में 46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। समय बीतता गया, लेकिन माइनिंग का बिजनेस दंपति ने शुरू नहीं किया। काफी आग्रह के बाद भी जब बिजनेस शुरू नहीं किया तो पैसा लौटाने की मांग की। इस पर दंपति ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सतपाल अग्रवाल ने अदालत के माध्यम से गुन्नूघाट पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया। मामले की पुष्टि एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *