जिले में मतदान केंद्र भवनों के पेयजल टैंकों की साफ सफाई की जाए सुनिश्चित-उपायुक्त 

Others Solan
DNN सोलन
सोलन जिला के पांच विधान सभा क्षेत्रों में सभी 557 मतदान केंद्र भवनों के पेयजल भंडारण टैंकों की साफ सफाई सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनोद कुमार ने आज निर्देश जारी करते हुए कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी की यह जिम्मेदारी रहेगी कि वे इन भवनों के पेयजल टैंकों की पूरी तरह से साफ सफाई सुनिश्चित करें ताकि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए आने वाले  मतदाताओं और मतदान कर्मियों  को बनी रहे।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अधिकांश मतदान केंद्र शिक्षण संस्थानों में स्थित हैं। ऐसे में शिक्षण संस्थानों के मुखिया की यह पूरी जिम्मेदारी रहेगी कि वे जल्द  पेयजल टंकियों की साफ सफाई का काम करवाएं। 
उन्होंने कहा कि मई  के पहले सप्ताह में इनकी साफ सफाई करने के बाद दूसरे सप्ताह में भी ये सुनिश्चित बनाया जाए कि पेयजल की टंकियां पूरी तरह से साफ सुथरी हैं और उनसे होने वाली पेयजल आपूर्ति स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के जिला स्तर और ब्लॉक स्तर के  शिक्षा अधिकारी भी इन निर्देशों को गंभीरता से लेकर कारगर कदम उठाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो मतदान केंद्र शिक्षण संस्थानों के अलावा अन्य विभागों के भवनों में स्थित हैं,  उनके विभागीय अधिकारी भी निर्देशों को अमलीजामा पहनाएं। उन्होंने कहा  कि मौजूदा सीजन के दौरान जल जनित रोगों के पनपने की पूरी आशंका बनी रहती है।ऐसे में आईपीएच विभाग के तमाम  अधिकारियों का भी यह दायित्व बनता है कि वे पेयजल की स्वच्छ और सुरक्षित आपूर्ति मुहैया करें। 

News Archives

Latest News