DNN नाहन
23 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कई कार्यक्रम भी चले हुए है। मुकेश अग्निहोत्री आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे ।
मीडिया से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश का वह दौरा कर रहे और इस दौरान लोगों से भरपूर समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और लोग सरकार से तंग आ चुके है। उन्होंने कहा कि हार के डर से सरकार ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को टाल दिया है। इससे साफ जाहिर है कि सरकार किस स्थिति में खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार विकास करने में असफल रही है और मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं करने में लगे हुए है।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार मौजूदा सरकार द्वारा प्रदेश में चोर दरवाजे से भर्तियां की जा रही है, जिसमें अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मौजूदा सरकार की नाकामियों को आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा।
बाइट: मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष
कार्यक्रम में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक विनय कुमार, पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।