ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव देहरा और पंचायत छत में कलाकारों ने  सरकार की योजनाओं के बारे किया जागरूक

Bilaspur Others

DNN बिलासपुर

9 फरवरी। अमर ज्योति कलामंच घुमारवीं सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव देहरा और पंचायत छत में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की गीत संगीत के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने बताया कि कम्प्यूटर एप्लिकेशन व सम्वर्ती क्रियाकलापों में प्रशिक्षण में दक्षता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग तथा बी.पी.एल. परिवारों से सम्बन्धित, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो उन्हें विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
कलाकारों ने बताया कि वृद्धजनों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
कलाकारों ने इस अवसर पर कोरोना वायरस बचाव के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हटवाड के प्रधान राजेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत छत के उप प्रधान विजेन्द्र सिंह के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *