DNN कंडाघाट ( लवली )
सोलन जिला के कंडाघाट में एक पिकअप चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
कंडाघाट के समीप वाकनाघाट से कंडाघाट की तरफ आ रही महिंद्रा पिकअप सड़क पर पैदल चल रहे 2 लोगों पर चढ़ गई। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के आईजीएमसी शिमला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों व्यक्ति कंडाघाट के डिवेचर होटल में काम करते है। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल का नाम नवल है।
घटना की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह घटना तब घटी जब दोनों कर्मचारी अपने क्वार्टर से होटल खाना खाने जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। टक्कर लगने के बाद महिंद्रा पिकअप के चालक बाल लेकर मौके से फरार हो गया।
मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वाटर सोलन योगेश दत्त जोशी ने की। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक विक्रम नेपाली मूल का है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल को भेज दिया है।














