Dnewsnetwork
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राहुल जैन ने आज यहां उन ग्राम पंचायतों व लाभार्थियों को सम्मानित किया जिन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मानदण्डों के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में श्रेष्ठ आंका गया है।
राहुल जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह चयन 19 नवम्बर, 2025 से 10 दिसम्बर, 2025 तक कार्यान्वित किए गए ‘हमारा शौचालय हमारा भविष्य’ अभियान के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ज़िला में व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों की साफ-सफाई व मुरम्मत के कार्य के लिए विशेष अभियान कार्यान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि विजेता ग्राम पंचायतों एवं व्यक्तियों के माध्यम से अन्य भी इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।
राहुल जैन ने कहा कि स्वच्छता, स्वस्थ रहने की दिशा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है और हम सभी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता की दिशा में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।
सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नेरी कलां के गंाव कमलोग स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर, कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गनागुघाट स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर और नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहेड़ी के गुणाह गांव में बाबा हरिपुर चौकी टालगढ़ के समीप स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर को मानकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ पाया गया।
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय की श्रेणी में सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के गांव बगोर की गीता शर्मा पत्नी महादेव राम, कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दानोघाट के गांव सेर गलोटिया के राकेश कुमार सुपुत्र गोपाल सिंह, नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मलपुर के गांव कैंदुवाला के नूर मोहम्म्द सुपुत्र बालिया तथा धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रौडी के गांव डंघियारी के हेम राज सुपुत्र मेहर सिंह और हरदेव सिंह सुपुत्र शिनुराम को सम्मानित किया गया।
ज़िला विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधि एवं व्यक्तिगत विजेता इस अवसर पर उपस्थित थे।














