राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदी माजरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
Dnewsnetwork
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को और बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदी माजरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने बच्चों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। हिमाचल चिट्टा मुक्त अभियान इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। राजकीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरम्भ करना व प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल तथा आगामी सत्र से सीबीएसई पैटर्न लागू करना इस दिशा में एक सराहनीय कदम है।
रामकुमार ने कहा कि लोदी माजरा स्कूल में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित पांच कमरों का निर्माण सी.एस.आर. के माध्यम से करवाया गया है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोदी माजरा के लिए स्मार्ट क्लास रूम के लिए सी.एस.आर. के माध्यम से लगभग 20 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने हरिजन बस्ती लोदी माजरा के लिए 05 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा भी की।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बसोला डैम में सिंचाई योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए पैसा स्वीकृत करवा दिया गया है इसका लाभ शीघ्र ही किसानों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लगभग 53 लाख रुपए की लागत से लोदी माजरा में बीज संग्रहण केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित होने के पश्चात शीघ्र ही इस केन्द्र का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
स्थानीय जन प्रतिनिधि, अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।














