DNN सोलन
कर्फ्यू व लॉक डाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पैदल जा रहे उत्तर प्रदेश, बिहार के करीब 50 लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने रविवार रात को विभिन्न स्थानों पर स्थापित क्वॉरेंटाइन कैंपों पर में भेज दिया है। कर्फ्यू के दौरान रात को जहां पर पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है और सड़क पर पैदल आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है। धर्मपुर में बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद एडीसी विवेक चंदेल स्वयं मौके पर पहुंचे और एचआरटीसी की बस में इन सभी लोगों को सोलन कैंप में पहुंचाया। एडीसी विवेक चंदेल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि करीब 38 लोगों को धर्मपुर व 12 लोगों को कंडाघाट कैंप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह लोग बिलासपुर, दाड़लाघाट, सुननी व तत्तापानी सहित अन्य क्षेत्रों से पैदल ही अपने-अपने राज्यों की ओर जा रहे थे। अब इन्हें 14 दिनों के लिए इन कैंपों में रखा जाएगा।