पंजाब के दो सगे भाई सोलन में भिड़े दो युवक गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन, 11 जुलाई : सोलन पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इन युवकों ने अपने ही एक साथी के साथ सोलन में मारपीट कर डाली और तलवार भी निकाली। जिस पर आसपास के लोगाें ने इन्हें तुरंत पकड़ लिया और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची।बाद में खुलासा हुआ कि यह विवाद दो सगे भाईयों के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार दो सगे भाई अपने अन्य साथी के साथ गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे थे। दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर कुछ बहस हो गई और मामला बढ़ गया। दोनों बस स्टैंड सोलन के समीप सड़क पर पर भिड़ गए। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि विकास शर्मा व लखवीर सिंह ने गाड़ी से तलवार निकाली और हरीश पर हमला करने लगे। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को पकड़ा और हमला करने से रोका। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों को सभी को पकड़ा और मामले की जांच की।जिसके बाद पता चला कि हरीश शर्मा व विकास शर्मा सगे भाई हैं। अपने दोस्त लखबीर के साथ अपनी गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे थे। इस दौरान हरीश गाड़ी में पीछे बैठकर शराब पी रहा था। विकास और लखबीर उसे पीने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माना। मामले में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा व हरीश का आपस में जमीनी विवाद भी चल रहा है। शराब के नशे में हरीश अपने भाई विकास से जमीनी विवाद को लेकर बहसबाजी करने लगा जो मारपीट में तबदील हो गई। इसी दौरान विकास ने अपनी गाड़ी से तलवार निकालकर अपने भाई हरीश पर वार कर दिया। घटना को लेकर थाना सदर सोलन में धारा 115,126(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त 2 आरोपियों विकास शर्मा निवासी गांव नरमाना, डाकघर कलेह माजरा तहसील नाभा जिला पटियाला पंजाब उम्र 38 वर्ष व लखबीर सिंह निवासी गांव व डाकघर खानपुर गंडाया तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है।

News Archives

Latest News