खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने में निभाती है अहम भूमिका- राम कुमार चौधरी

Baddi + Doon Himachal News Others Politics Solan

DNN बद्दी
मुख्य संसदीय सचिव (ग्राम नियोजन, उद्योग एवं राजस्व विभाग) राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाती है राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मानपुरा में अंडर-14 व शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, बरोटीवाला में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के उपरांत उपस्थित छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार ने कहा कि खेल छात्रों को अनुशासन सिखाता है, नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होता हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे है।
उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और आशा जताई कि किसी कारणवश पिछड़ गए खिलाड़ी सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीखने की प्रवृति हमारी हार को भी जीत में बदल सकती है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में (रामशहर खंड के अंतर्गत) 21 स्कूलों के लगभग 230 खिलाड़ियों ने तथा शिव ज्योती पव्लिक स्कूल में 28 स्कूलों के लगभग 370 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
राम कुमार ने विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा का खेल मैदान समतल करने व मैदान का डंगा लगवाने की घोषणा भी की।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मानपुरा को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये व 36 खेल किटें तथा शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, बरोटीवाला को 10 हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा भी की।

ग्राम पंचायत मानपुरा के प्रधान नामदेव, उप प्रधान ज्ञान चन्द, उप प्रधान ग्राम पंचायत ढेला तरसेम, प्रधान ग्राम पंचायत थाना बलविन्द्र चौधरी, लोधी माजरा के प्रधान मस्त मुहम्मद, ट्रक यूनियन नालागढ़ के सचिव चन्द सिंह, बीडीसी सदस्य राम रतन, वार्ड पंच गुरुवचन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा प्रधानाचार्य अदित कंसल, एसएमसी प्रधान विजेंद्र सिंह, प्रतियोगिता प्रभारी तरसेम लाल, समाजसेवी गुरु चरण सिंह, रामकरण, राजेश कुमार, संजय कुमार, मुकेश, गणेश दत्त, कुलदीप चंद स्थानीय लोग व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News