उपमण्डल स्तरीय जन-शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

Nalagarh Others Politics

Dnewsnetwork
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा की अध्यक्षता में उपमण्डल स्तरीय जन-शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विधायक ने उपमण्डल में विभागों द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विकासात्मक कार्यों तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में कार्यान्वित किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को रामशहर में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटला कलां खड्ड, रेतड़ खड्ड तथा भटोली खड्ड पर निर्माणाधीन पुलों के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
हरदीप सिंह बावा ने गोल जमालादृनियार मार्ग से गुज्जर हट्टी मार्ग, बरूणा से फ्लाई मार्ग तथा अन्य प्रमुख सम्पर्क मार्गों के उन्नयन कार्यों की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और समयबद्ध पूरे किए जाएं।
विधायक ने जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों से भी फीडबैक प्राप्त की और लंबित कार्यों एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने वनमंडल नालागढ़ के अधिकारियों को क्षेत्र में रोपित पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि वन सम्पदा को बढ़ावा मिल सके।
विधायक ने क्षेत्र में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन, ग्राम पंचायत कृपालपुर का जल भण्डारण टैंक तथा विभिन्न स्थानों पर अन्य आंगनबाड़ी भवनों की शेष औपचारिकताओं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का कार्य 70 से 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को विकासात्मक परियोजना का इन्द्रांज राजस्व अभिलेखों में समय पर करवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बद्दी से नालागढ़ के मध्य चल रहे सड़क मुरम्मत कार्य के अंतर्गत खेड़ा में राज इंडस्ट्री के पास लगभग 10 से 15 मीटर पैच वर्क को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम लोगों को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा तथा विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चंद, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन धैर्य शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News