सोलन में खुला THE STORY HOUSE, आप ले सकेंगे खाने डांस व म्यूजिक का मजा

Others Solan

DNN सोलन

सोलन में हिमाचल प्रदेश की दूसरी माइक्रोब्रेवरी खुल गई है। सोलन में यह पहली माइक्रो बरूरी होगी। जिसके बाद लोगों को अब पार्टी करने के लिए चंडीगढ़ व अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें बड़े शहरों की सुविधा सोलन में ही मिलेगी। द स्टोरी हाउस के नाम से सोलन के माल रोड पर सोलन की पहली माइक्रोब्रू की खुली है। सोलन के कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सेठी उनके बेटे अमन सेठी ने बताया यह फैमिली रेस्टोरेंट होगा और इसमें लोग परिवार सहित पार्टी करने आ सकेंगे। यहां पर लोग खाने डांस वह म्यूजिक का मजा ले सकें।

News Archives

Latest News