राम कुमार चौधरी ने किया क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण

Baddi + Doon Others Solan

Dnewsnetwork
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने गत सांय भारी वर्षा के कारण सोलन के मानपुरा के इच्छाधारी मंदिर के समीप डाबर चौक पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण किया।
राम कुमार चौधरी ने अधिकारियों को आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल के दोनों ओर चेतावनी तथा दिशा-सूचक संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इससे जहां लोगों को क्षतिग्रस्त पुल की अग्रिम सूचना मिल सकेगी वहीं किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकेगा।
उन्होंने क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की संभावनाओं पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश भी दिए।
विधायक इस अवसर पर माजरी गांव के निवासी नरेश कुमार सुपुत्र सीता राम के घर भी पहुंचे। नरेश कुमार की गौशाला की दीवार भारी बारिश एवं पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 05 हजार रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की स्थिति में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
उपमण्डलाधिकारी बद्दी राजकुमार ने इससे पूर्व घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वह सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल से होकर न गुजरे और प्रशासन द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के कार्यकारी अभियंता परवरसर सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News