मंडी में अब 15 दिसंबर से शुरू होगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘सक्षम कैंप’

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

13 दिसंबर। मंडी में दिव्यांगजनों के लिए लगने वाला कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘सक्षम कैंप’ 15 दिसंबर से शुरू होगा। मंडी के जिला कल्याण अधिकारी आर.सी.बंसल ने बताया कि ‘सक्षम कैंप’ मंडी के व्यास सदन भ्यूली में 15 से 19 दिसंबर तक लगाया जाएगा। यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए लगाया जा रहा है जिन्हांेने किसी कारण से अपनी टांग या बाजू खोया है। आर.सी.बंसल ने बताया कि मंडी में ये कैंप पहले 13 दिसंबर से लगना था, लेकिन कांगड़ा में लगाए गए कैंप में पंजीकृत लोगों से अधिक संख्या में लोगों के आने के चलते वहां कैंप दो दिन ज्यादा चला और कैंप आयोजन समिति वहां व्यस्त रही। इसके चलते मंडी में भी कैंप के शुभारंभ को दो दिन आगे बढ़ाया गया है। अब ये 15 दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के सहयोग से लगाए जा रहे इस शिविर में मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। शिविर में सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
इन तारीखों का रखें ध्यान
आर.सी.बंसल ने बताया कि शिविर में 15 दिसंबर को लाहौल स्पीति और कुल्लू, 16 दिसंबर को बिलासपुर और 17 एवं 18 दिसंबर को मंडी जिले के दिव्यांगजनों का निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहीं, किसी कारणवश कैंप की सुविधा लेने से छूट गए उपरोक्त चारों जिले के दिव्यांगजनों के लिए 19 दिसंबर का दिन रिजर्व रखा गया है। शिविर में अंग प्रत्यारोपण का समय प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा।
शिविर में भाग लेने को इनसे करें संपर्क
आर.सी.बंसल ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय अथवा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर शिविर में भाग लेने के लिए अपना नाम लिखवा सकते हैं और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लोग जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222196 पर कॉल करके भी शिविर के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुखों और स्कूली बच्चे अपने प्रधानाचार्यों से भी इसे लेकर जानकारी ले सकते हैं।
शिविर में आते हुए ध्यान में रखें ये जरूरी बातें
आर.सी.बंसल ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में पंजीकरण हेतु व्यक्ति को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। इस शिविर में आने के लिए किसी भी प्रकार के चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। शिविर में हाथ व पैर की कटी हुई उंगलियों का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकेगा। टांग व बाजू का प्रत्यारोपण करने हेतु उस व्यक्ति की टांग या बाजू का कम से कम 3 से 4 इंच का हिस्सा उस कृत्रिम अंग को लगाने हेतु होना आवश्यक है। इस शिविर के दौरान जयपुर फुट की टीम द्वारा अंग प्रत्यारोपण व्यक्ति की जांच व माप इत्यादि के बाद लगभग उसी दिन कर दिया जाता है, जिस दिन व्यक्ति शिविर में अपना पंजीकरण करवायेगा।
परिवहन और भोजन की रहेगी व्यवस्था
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को बस स्टैण्ड मंडी से व्यास सदन तक लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकतानुसार ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *