DNN सोलन, 10 जून : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ यौन शोषण मामले में पीडिता ने रिविजन याचिका सोलन की सेशन अदालत में दायर की है। पीडिता के वकील ने मंगलवार को सोलन की सेशन कोर्ट में यह याचिका दायर की है। अब इस मामले में 5 जुलाई को बहस होगी। जिसके कारण आने वाले समय में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व गायक रॉकी मित्तल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने की संभावना है।
वहीं साेलन में पत्रकारों से बातचीत में शिकायतकर्ता ने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिला वह इस लड़ाई को जारी रखेगी। उन्होंने आरोप भी लगाया कि उन्हें व उनके परिवार को इस मामले को दबाने के लिए धमकियां मिल रही है और उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है।