Dnewsnetwork
बद्दी, 14 जुलाई 2025 — बद्दी पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए आज दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। यह कार्यवाही नालागढ़ और बरोटीवाला थाना क्षेत्रों में की गई।
पहला मामला : काला कुंड खड्ड में अवैध तौर पर खनन कर रही एक जेबीसी मशीन को स्थानीय लोगों द्वारा खनन करने से रोका गया।इस दौरान चालक ने एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बलजीत सिहं राणा निवासी गांव जगतपुर डाकघर जोघों तहसील नालागढ़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की स्थानीय लोगों ने काला कुंड खड्ड में एक जेसीबी व टिप्पर को घेरा जिनके चालक मौका से फरार हो गए तथा जेसीबी व टिप्पर मालिक गुरजीत सिहं निवासी जगतपुर ने मौका पर आकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच व हाथापाई की। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस मौका पर पहुंची और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उपरोक्त जेसीबी व टिप्पर को कब्जा में लिया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर जेसीबी और टिप्पर को कब्जे में लिया तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना नालागढ़ में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 3(5) तथा खनन अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
दूसरा मामला : बरोटीवाला थाना क्षेत्र में अवैध खनन और हथियारों से धमकी
दूसरे मामले में सोनू सिंह पुत्र श्री मनोज कुमार (हाल निवासी – पार्टनर, K.D. Paper, भटोली कलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन) ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दी कि K.D. Paper और Virgo Virsis कंपनियों के पास बालद नदी में दो जेसीबी और चार टिप्परों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। विरोध करने पर जेसीबी व टिप्पर मालिक जस्सा कोटला, सतीश, राणा और उनके साथ 8-10 अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता पर हमला किया। हथियार दिखाकर धमकाया गया और एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने का भी आरोप लगाया गया, जिसकी जांच जारी है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 3(5), 303(2), खनन अधिनियम की धारा 21 तथा आयुध अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस द्वारा की गई अन्य कार्रवाई
• बद्दी पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन व चोरी के कुल 48 मामले दर्ज किए हैं।
• खनन अधिनियम के तहत 200 चालान अदालत में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
• यह कार्यवाही प्रदेश में अवैध खनन के विरुद्ध अब तक की सबसे सघन और ठोस कार्यवाही है।
• आदतन अपराधियों के खिलाफ वित्तीय जांच भी की जा रही है, ठीक उसी तरह जैसे नशा तस्करों के विरुद्ध की जाती है।
मेडिकल रिपोर्ट और मीडिया से आग्रह
बरोटीवाला मामले में शिकायतकर्ता सोनू सिंह का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार वे पूर्णतः स्वस्थ हैं और उन्हें पीजीआई भी रैफर नहीं किया गया था। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए जाने की खबर पूरी तरह तथ्यहीन है। हवाई फायरिंग के दावे की सघन जांच की जा रही है।
बद्दी पुलिस मीडिया से अनुरोध करती है कि पूर्व की भांति सहयोग बनाए रखें और भ्रामक व तथ्यहीन समाचारों के प्रकाशन और प्रसारण से बचें, जिससे जनता में भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न हो।
बद्दी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।