DNN नालागढ़
जिला के नालागढ़ में एक नाबालिग लड़की द्वारा जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय लड़की ने रात के समय जहरीला पदार्थ खा लिया। इस समय घर पर उसकी माता तथा भाई व बहन थे। सुबह के समय युवती उल्टी करने लगी तथा उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उसे परिजन नालागढ़ चिकित्सालय ले गए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नालागढ़ के थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।