नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने ग्रहण की शपथ

Baddi + Doon Others Politics Solan

DNN बद्दी
उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन ने आज नव निर्वाचित नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) एवं दून के विधायक राम कुमार चौधरी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र बद्दी को स्वच्छ बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष के साथ अब बद्दी क्षेत्र को और सुंदर व स्वच्छ बनाया जाएगा तथा जनहित के कार्यों को प्रमुखता से किया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बद्दी नगर परिषद क्षेत्र में आवश्यतानुसार पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट जैसी सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाया जाएगा।
नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु तथा मुख्य संसदीय राम कुमार चौधरी व सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के उपकोषागार एवं नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, खण्ड कांग्रेस दून के अध्यक्ष कुल्तार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहन चौधरी, दून इंटक के अध्यक्ष संजीव सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे।

News Archives

Latest News