ढाबे से पकडी अवैध देशी शराब

Crime Himachal News

डीएनएन राजगढ़ (शर्मा)
राजगढ पुलिस ने एक ढाबे से 36 बोतल अवैध देशी शराब पकडने मे सफलता हासिल की है । उप पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी भारद्वाज के अनुसार यह शराब उस समय पकडी गई जब स्थानीय पुलिस बाजार मे गश्त कर रही थी तो यहा डाकघर के पास एक ढाबे से यह शराब बरामद की। पुलिस ने रामू नामक व्यक्ति पर अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज कर लिया है।

News Archives

Latest News