DNN सोलन ब्यूरो
19 फरवरी। प्रदेश क्रिकेट टीम का खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देगा। इनका आईपीएल में हाल ही में चयन हुआ है और आजकल इनकी कोचिंग चली हुई है। वैभव अरोड़ा इससे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम से खेला करते थे। वैभव अरोड़ा ने सबसे पहले हिमाचल में प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर सोलन की टीम से खेलना शुरू किया था। इसके बाद पिछले साल एक प्रतियोगिता व 2018 में किन्नौर की टीम से खेलें है।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव राजेश पुरी ने यह जानकारी दी। Dnewsnetwork.in से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह हिमाचल के उन खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है जो वैभव अरोड़ा के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं। उन्होंने बताया कि वैभव अरोड़ा वर्तमान में भी हिमाचल की ओर से एक दिवसीय टूर्नामेंट में जयपुर में खेल रहे हैं और उनके आईपीएल में चयन से हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। साथ ही हिमाचल के खिलाड़ियों को उम्मीद जागी है कि आगामी समय में हिमाचल से अन्य खिलाड़ी आईपीएल व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में चयनित होकर हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकेंगे।
