Solan News पुलिस ने किया सामान चोरी करके ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार

Crime Kasauli Others Solan

DNN सोलन, 16 नवंबर : सोलन की धर्मपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में दाे लोगों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक आरोपी पहले भी चोरी के मामले में संलिप्त रहा है।एस.पी. गौरव ने बताया कि चन्द्रेश्वर सिंह निवासी शिल्ली रोड सोलन ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह ठेकेदारी करता है तथा आजकल इसका काम होटल बडोग में चल रहा है । जिसके लिए इसने साईट कन्सट्रक्शन का मैटिरियल फैक रखा है। इसकी इस साइट से पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियां हो रही थी। इसपर इसने उक्त साइट पर अपने दोनों बेटों को नजर रखने के लिए रखा हुआ था। रात के समय करीब 11 बजे इसकी इस साइट पर एक व्यक्ति आया तथा साइट पर लगी शटरिंग खोलने लगा। उसके बाद वह व्यक्ति समय करीब 5 बजे प्रातः एक पिकअप को लेकर आया तथा शटरिंग बलिया, चैनल आदि को लोड करके चोरी करके ले जाने लगा जिस पर इसने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस द्वारा उक्त पिकअप को रोककर चैक किया तो उसमें दो व्यक्ति भाग चन्द व अशरफ अली बैठे थे। यह दोनों व्यक्ति इसकी उक्त साइट से शटरिंग व अन्य भवन निर्माण की सामग्री को चोरी करके ले जा रहे थे। जिसपर पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी की धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया। मामले में संलिप्त गाड़ी मोहिन्द्रा पिकअप को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी अशरफ अली उर्फ साहिल रावत पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है । जिसके खिलाफ पुलिस थाना अर्की में चोरी का एक मामला पंजीकृत है जिसमे उसने मंदिर से छतर आदि चोरी किये थे । दूसरे आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले में जांच जारी है ।

News Archives

Latest News