DNN सोलन
जिला में इस वर्ष अभी तक गत वर्ष के मुकाबले चोरी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हालांकि अभी सर्दियां शुरू ही हुई है, लेकिन उससे पहले ही इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले चोरी के 25 ज्यादा केस सामने आए है। पिछले साल नवंबर तक 72 मामले चोरी के दर्ज हुए थे, जोकि इस वर्ष 97 पहुंचे गए है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी प्रकार इस वर्ष लूट के भी सोलन में 2 मामले दर्ज हुए है। पिछले साल एक भी लूट का मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष ऐसे 2 मामले दर्ज हुए है। इसी प्रकार सेंध मारी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ऐसे मामलों में 31 केसों को इजाफा हुआ है। गत वर्ष सेंध मारने के लिए 39 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष ऐसे 70 मामले दर्ज हो चुके है। इस साल महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर कुछ में कमी आई है, जबकि कुछ मामले बढ़े है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व शील भंग करने के 25 केसों का इजाफा हुआ है। गत वर्ष इस प्रकार के 12 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 37 पहुंच गया है। जबकि दहेज के कारण मृत्यु को इस वर्ष एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। जबकि पिछले साल अब तक ऐसा 1 मामला दर्ज हुआ था। महिला उत्पीडऩ के मामलों में भी इस साल कुछ ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। पिछले साल महिला उत्पीडऩ के 4 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष से यह आंकड़ा 6 पहुंचा।