SOLAN में पति ने की पत्नी की हत्या

Crime Solan

DNN सोलन
सोलन की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी मधुसूदन शर्मा नेइसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने के बाद वे स्वयं मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में यह पता चला है कि योगेश कश्यप जोकि बैंक में कार्यरत हैने अपनी पत्नि की हत्या की है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पति पत्नि पिछले करीब 2 साल से अलग रह रहे थे और पति बीती रात की पत्नि के पास आया था। सुबह साढ़े 6 बजे इसने अपनी पत्नि की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है । दोपहर तक पूरे मामले पर से पर्दा उठ जाएगा।

 

News Archives

Latest News