SOLAN छुट्टी करके घर जा रहे थे रास्ते में हो गई 1 की मौत

Crime Solan

DNN धर्मपुर

कालका शिमला नेशनल हाईवे पर जाबली के नजदीक एक एक स्कूटी व बस की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य को चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच में पाया कि चंडीगढ़ से अर्की जा रही एचआरटीसी की बस जब जाबली के नजदीक पहुंची और उसकी भिड़ंत एक स्कूटी से हो गई। टक्कर के चलते स्कूटी चालक सुरेश व पीछे बैठे हिमांशु को चोटे आई है। दोनों के तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक जाबली के एक नीजि उद्योग में कार्यरत था और छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था की रास्तें में हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पता चला है घटना पास लेते समय घटी।

News Archives

Latest News