DNN सोलन
कुमारहट्टी सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा काबाकला पंचायत घर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें कॉलेज के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सकों डॉ अमनदीप, योगिता गौतम, प्रवीण कुमार व कॉलेज की बीएचएमएस चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने करीब 100 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विशाल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस दौरान यहां पर उपस्थित डॉक्टर योगिता गौतम ने लोगों को पौष्टिक आहार साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। कॉलेज के प्रचार्य एनपी सिंह ने बताया कि उनका कॉलेज समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाता रहता है, ताकि जनता को इसका लाभ मिले। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर जारी रहेंगे।