DNN शिमला (रमेश वर्मा )
पुलिस ने शिमला के तारा देवी में एक व्यक्ति से 22.40 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा है। आरेपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बालूगंज पुलिस थाना प्रभारी ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यकित का नाम जगदीश चंद है । स्मरण रहे कि शिमला में नशे के कारोबार में ये अब तक की 7 गिरफ्तारी है । पुलिस की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में नशे के तशकरो को जड़ से खत्म करने की पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है ।



















